हनुमान जी के उपाय

कलियुग में हनुमानजी अमरतत्व प्राप्त देवता है। इसीलिए वे साक्षात् अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान कर उनकी रक्षा करते है। हिन्दू धरम शास्त्रों मैं कई सरल से हनुमान जी के उपाय  बताये गए जो करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तो की सभी मनोकामनाये पूरी करते हैं
हनुमान जी के उपाय   मंगलवार और शनिवार के दिन करने पर बहुत जल्दी सफल होते हैं। आज हम आपको बता रहे कुछ बहुत ही चमत्कारी हनुमान जी के  उपाय  जो आप करके हनुमानजी से मनवांछित वरदान प्राप्त कर सकते हैं


हनुमान जी के उपाय   करते समय पवित्रता का बहुत ख्याल रखे

हनुमान जी के उपाय 

धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी के उपाय 

  • रोज रात को सोते समय हनुमान जी की तस्वीर के सामने मिटटी के दीपक मैं सरसों के तेल का दिया जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने घर की उत्तर दिशा की दिवाल पर हनुमान जी तस्वीर टाँगे जिससे उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए हो, और उस तस्वीर की रोज पूजा करे।
  • हर मंगलवार/शनिवार को हनुमान मंदिर मैं जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करे
  • हर मंगलवार/शनिवार को हनुमान मंदिर मैं जाकर ११ बार हनुमान चालीसा का पाठ करे

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी के उपाय

  • १ नारियल पर लाल चन्दन से स्वस्तिक बनाकर हनुमान मंदिर मैं हनुमानजी को अर्पित करे और उनके सामने ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करे

रोग मुक्ति के लिए हनुमान जी के उपाय

  • मंगलवार  के दिन एक साबुत पानी वाला नारियल लेकर रोगी के सिर पर से 21 बार उसार कर हनुमान जी के मंदिर मैं आग में जला दे
  • हनुमान जी की मूर्ति के सर का सिंदूर सीधे हाथ के अगुठे से लेकर माता सीता जी के चरणों में लगाएं।

जब भी हनुमान जी के उपाय  करे तो यह सावधानी जरूर रखे.

हनुमान जी के उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे और पूरी पवित्रता से करे तभी वो सफल होगा.

Comments

Popular posts from this blog

इन 11 आसान उपायों से दूर करें कुंडली के पितृदोष

"भोजन और भजन"*

श्री राम भक्त हनुमान