सपने में हनुमान जी देखना इस सपने का मतलब क्या है ? जानिए
नमस्कार दोस्तों | वेब रफ्तार में आप सभी का स्वागत है | आज हम सपनों की रहस्य की सीरीज में आपको सपने में हनुमान जी देखने का मतलब क्या होता है की जानकारी देने वाले हैं | दोस्तों अक्सर हमें रात की नेत्रा में सपने दिखाई देते हैं जो हमारे वास्तविक जीवन से जुड़ा होता है |
जी हां दोस्तों सपने में दिखाई देने वाला दृश्य न केवल काल्पनिक होता है पर हमें पहले से ही सावधान हो जाने का इशारा होता है जिसे हमें समझना बेहद जरूरी है | सपने तो हमारे भविष्य के साथ हमारे बीते हुए जीवन की जानकारी भी लेते हैं | इसीलिए सपनों का रहस्य जानना जरूरी है और आज हम सपने में हनुमान को देखने का क्या मतलब है कि जानकारी से यह जानने की कोशिश करेंगे कि सपने में हनुमान देखना कैसा होता है |
दोस्तों जैसे कि सभी जानते हैं हनुमान जी एक महावीर थे जो अकेले ही रावण की लंका में जाकर रावण को ललकारा था | इतना ही नहीं हनुमान जी की चुस्ती स्फूर्ति और शारीरिक बल से हनुमान जी ने रावण की लंका में शोर मचा दिया था | रामायण में हमने हनुमान जी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है जाना है और यह समझा है की हनुमान जी जैसा भी इस दुनिया में और कोई भी नहीं |
सपने में हनुमान जी को देखना शुभ या अशुभ :
दोस्तों हनुमान जी का स्वप्न फल सॉफ्टवेयर शास्त्र दशा अत्यंत शुभ और लाभदायक माना जाता है लेकिन आप हनुमान जी को किस रूप मैं देखते हैं उस पर भी निर्भर करता है कि सपने में हनुमान दिखाई देना शुभ है या अशुभ | हाय देखे सपने में हनुमान को देखना कैसा होता है |
हनुमान जी को बड़े रूप में देखना :
दोस्तों यदि आपको सपने मे विशाल रूप बयानबाजी दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आप जल्द ही अपने दुश्मनों को पराजित करने वाले हैं और आपके दुश्मनों का सफाया होने वाला है | हनुमान जी को महाबली भी कहा जाता है क्योंकि उनके पास बहुत बल था और अपने बलबूते पर वे किसी को भी पराजित कर सकते हैं | इसीलिए सपने में हनुमान का बड़ा रूप देखना मतलब दुश्मन को पराजित करना और आपका सफल होने का इशारा है | इतना ही नहीं सपने में हनुमान का विशाल रूप देखना यह भी इशारा करता है कि आपका शत्रु आजीवन आपसे भयभीत होगा और कोई भी षड्यंत्र रचने से पहले सौ बार सोचेगा |
सपने में भगवान हनुमान को सोते हुए देखना :
दोस्तों यदि आपको सपने में हनुमान सोते हुए दिखाई देते हैं या हनुमान जी की मूर्ति को जमीन पर लेटते हुए देखते हैं इसका अर्थ यह है कि आपके घर कोई भी व्यक्ति रोगी है या स्वास्थ्य संबंधी उसे कोई परेशानी है तो वह जल्द दूर होने का संकेत है | यदि आपके घर कोई काफी समय से बीमार पढ़ा है और उसका इलाज करने पर भी फायदा नहीं हो रहा तो अब बीमारी से छुटकारा होने वाला है और जल्द ही वह व्यक्ति ठीक हो जाएगा यही इशारा है | स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में भगवान हनुमान को सोते हुए देखना दीर्घायु का संकेत भी है |
सपने में मुस्कुराते हुए हनुमान जी को देखना :
दोस्तों यदि आपको सपने में भगवान हनुमान मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ क्या है कि आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होने वाली है | यदि आपको किसी चीज की दुविधा है समस्या है तो वह जल्द हल होने वाली है | इसी के साथ आपके जीवन काल में एक नई शुभ शुरुआत होने का संकेत है सपने में भगवान हनुमान को मुस्कुराते हुए देखना |
सपने में भगवान हनुमान का मंदिर देखना :
दोस्तों यदि आपको सपने में हनुमान जी का मंदिर दिखाई देता है इसका अर्थ यह है कि जो मनोकामना आपने हनुमान जी से मांगी थी वह पूरी हो गई है और इसके बदले में आपको हनुमान जी के दर्शन करना चाहिए | आपको हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी पर तेल चढ़ाना चाहिए और मनोकामना सफल होने पर हनुमान जी का आशीर्वाद ले करके धन्यवाद करना चाहिए | ऐसा करने से हनुमान जी आप पर प्रसन्न होंगे |
सपने में बाल हनुमान देखना :
यदि आप सपने में हनुमान जी का बाल स्वरूप देखते हैं तो यह बहुत लाभदायक होता है | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हनुमान जी ना केवल बलशाली थे पर बहुत मस्ती भी करते थे | सपने में भगवान हनुमान का बाल रूप देखना मतलब आपके जीवन में आनंद का माहौल होगा और आप आनंद से अपना आने वाला समय बिताने वाले हैं |
सपने में हनुमान जी को उड़ते हुए देखना :
यदि आपको सपने में भगवान हनुमान आकाश में उड़ते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ क्या है कि आप जैसे त्र में अपना कार्य कर रहे हैं क्षेत्र में आपका कद बढ़ने वाला है | नई उपलब्धि हासिल होने का संकेत है | यदि आप व्यापारी है तो आपका आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी | यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको नए मौके आएंगे जहां आप मौके का फायदा उठाकर के नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं |
सपने में भगवान हनुमान को लड़ते हुए देखना
यदि आप सपने में हनुमान को इसी के साथ लड़ते हुए देखते हैं इसका अर्थ यह है कि आप अपने शत्रु को पराजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है | कोई भी स्थिति हो आप निडर होकर उसे सामना करना चाहेंगे |
सपने में भगवान हनुमान का गदा देखना
दोस्तों यदि आपको सपने में हनुमान का गदा दिखाई देता है, हनुमान जी गदा पकड़े हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आप का मनोबल आत्मविश्वास सही मायनों में बराबर है और आने वाली कोई भी समस्या को आप आसानी से हल करने के लिए पूरी तरह तैयार है |
सपने में भगवान हनुमान और श्री राम को साथ में देखना
यदि आप सपने में भगवान हनुमान और श्री राम जी को साथ में देखते हैं इसका अर्थ यह है कि आपने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं और आपका आपके सामाजिक कार्य में दर्जा बड़ा होकर भी आप एकदम सज्जन व्यक्ति की तरह अपना जीवन जी रहे हैं | आपको अपने गौरव का कोई घमंड नहीं है |
सपने में भगवान हनुमान की पूजा करना
सपने में भगवान हनुमान की पूजा करने का मतलब यह है की आपने जो इच्छा हनुमान जी से मांगी थी वह पूरी हो गई है लेकिन किसी कारण से आप हनुमान जी को भूल गए हैं | सपने में हनुमान की पूजा करते देखना एक इशारा है जहां आपको हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करनी है और उन पर सिंदूर लगाकर तेल का अभिषेक करना है | जितना हो सके आपको यह कार्य जल्द से जल्द करना चाहिए |
Comments
Post a Comment