सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली के पास श्री हनुमंत लाल के बालाजी रूप को समर्पित श्री मनोकामना सिद्ध बालाजी मंदिर स्थित है। भगवान श्री बालाजी भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करने वाले हैं, इसलिए मंदिर को मनोकामना सिद्ध कहा जाता है। आस-पास के क्षेत्र में मंदिर को वैशाली बालाजी मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर में प्रवेश करते ही, आपको हनुमान जी की विशाल मूर्ति के दर्शन होंगे, जिनके एक हाथ में गदा तथा दूसरे हाथ में द्रोनगिरी पर्वत है। द्रोनगिरी वही पर्वत है, जिसे संजीवनी बूटी न पहचानने के कारण हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठा लाए थे। बालाजी मंदिर वैशाली में होने पर भी, मंदिर तक पहुँचने के लिए कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक रहेगा। मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर में भक्तों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होती है।