जाखू मंदिर शिमला
शिमला के जाखू में स्थित हनुमान मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि राम-रावण युद्ध के दौरान लक्ष्मण जी के मूर्छित हो जाने पर संजीवनी बूटी लेने के लिए हिमालय की ओर आकाश मार्ग से जाते हुए हनुमान जी की नजर यहां तपस्या कर रहे यक्ष ऋषि पर पड़ी.
बाद में इसका नाम यक्ष ऋषि के नाम पर ही यक्ष से याक, याक से याकू,
याकू से जाखू तकबदलता गया. हनुमान जी विश्राम करने और संजीवनी
बूटी का परिचय प्राप्त करने के लिए जाखू पर्वत के जिस स्थान पर उतरे,
वहां आज भी उनके पद चिह्नों को संगमरमर से बनवा कर रखा गया है.
याकू से जाखू तकबदलता गया. हनुमान जी विश्राम करने और संजीवनी
बूटी का परिचय प्राप्त करने के लिए जाखू पर्वत के जिस स्थान पर उतरे,
वहां आज भी उनके पद चिह्नों को संगमरमर से बनवा कर रखा गया है.
Comments
Post a Comment