श्री राम भक्त हनुमान
हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य श्री हनुमान के मुख्य मंदिरो में भारत में विशेष है | श्री नैमिषारण्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 100 कि. मी. दूर सीतापुर जिले में अयोध्या के पास स्थित है | यहा स्तिथ बालाजी मुर्ती बलिष्ठ और लाल रंग में है |
इतिहास :
पढ़े : हनुमान जी के मुख्य मंदिर
कहा जाता है नैमिषारण्य वो जगह थी जहा से हनुमान जी ने पाताल लोक से श्री राम और लश्मन को अहिरावन से बचाकर निकाल लाये थे | इस नैमिषारण्य अयोध्या जगह पर इन तीनो ने महान संतो के दर्शन किये और पुनः रावण से युद्ध करने लंका प्रस्थान का गये |
मुख्य मान्यता इस मंदिर की :
इस मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी हैं। जिस किसी के द्रानि राहु केतु मंगल ग्रह अरिष्ट होते हैं । यहा दर्शन मात्र और हनुमान जी को लाल छोला चड़ाने से ग्रह शांत हो जाते है और जीवन में सफलता और समृद्धि आती है | यह हनुमान जी का सिद्धि पीठ हैं।
हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य का पता :
श्री हनुमानगढ़ी नैमिषारण्य सीतापुर उ० प्र० पिन-261402
फोन:05865-251244
फोन:05865-251244
Comments
Post a Comment