भगवान हनुमान की 67 फीट ऊँची मूर्तिकला संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में स्थित है; फिल्लौर शहर भारत के पंजाब राज्य में जालंधर जिले के अंतर्गत आता है। यह जिला हेड क्वार्टर जालंधर से लगभग 47 किलोमीटर और लुधियाना से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित है। फिल्लौर लुधियाना और जालंधर छावनी की सीमा रेखा पर रेलवे जंक्शन है। लोकप्रिय हिंदू भजन, जय जगदीश हरे की रचना एक स्थानीय विद्वान शारदा राम फिल्लौरी ने फिल्लौर से किसी समय 1870 में की थी। शारदा राम फिल्लौरी ने यह भी लिखा कि आमतौर पर हिंदी में पहला उपन्यास क्या माना जाता है। 67 फीट हनुमान प्रतिमा, संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर, फिल्लौर, पंजाब फिल्लौर सिटी, फिल्लौर 144410