डुल्या मारुति, पूना, महाराष्ट्र

श्रीडुल्या मारुति का मंदिर संभवत: 350 वर्ष पुराना है। पूना के गणेशपेठ में स्थित यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है। संपूर्ण मंदिर पत्थर का बना हुआ हैयह बहुत आकर्षक और भव्य है। मूल रूप से डुल्या मारुति की मूर्ति एक






 काले पत्थर पर अंकित की गई है। यह मूर्ति पांच फुट ऊंची तथा ढाई से तीन फुट चौड़ी अत्यंत भव्य एवं पश्चिम मुख है। हनुमानजी की इस मूर्ति की दाईं ओर श्रीगणेश भगवान की एक छोटी सी मूर्ति स्थापित है। इस मूर्ति की स्थापना छत्रपति शिवाजी के गुरु श्री समर्थ रामदास स्वामी ने की थीऐसी मान्यता है। सभा मंडप में द्वार के ठीक सामने छत से टंगा एक पीतल का घंटा हैइसके ऊपर शक संवत् 1700 अंकित है।

Comments

Popular posts from this blog

बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात

इन 11 आसान उपायों से दूर करें कुंडली के पितृदोष